नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Gokalpur Chunav Parinam 2025 Live: गोकलपुर विधानसभा सीट पर इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक सुरेंद्र कुमार का मुकाबला भाजपा के प्रवीण निमेश और कांग्रेस के ईश्वर बागरी से है। गोकलपुर विधानसभा साल 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर गुज्जर, पंडित, राजपूत और सैन समुदाय के वोटर काफी प्रभावशाली हैं। Gokalpur Result Live 11:40 am: गोकलपुर में काफी देर तक बढ़त पर रहने के बाद अब भाजपा के प्रवीण निमेश पीछे हो गए हैं। आठ राउंड की गिनती के बाद आप आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने 1336 वोटों से बढ़त बना ली है। सुरेंद्र कुमार ने 29042 वोट हासिल किए हैं।Gokalpur Result Live 10:40 am: भाजपा के प्रवीण निमेश की बढ़त और ज्यादा हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रवीण निमेश ने पांचवें राउंड की गि...