नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Goa Night Club Fire: गोवा के एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की वजहों की जांच अब भी चल रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग 'महबूबा-महबूबा' गाने पर कैबरे डांस का मजा ले रहे थे। तभी छत में आग लग गई। कुछ सेकंड्स में ही आग तेजी से फैल गई। नाइटक्लब में डांस करने वाली कजाक डांसर ने खुद बताया कि किसी तरह से उसकी जान बची। घटना के बारे में बताते हुए वह रो पड़ी। प्रोफेशनल डांसर क्रिस्टीना ने बताया कि बड़ी किस्मत की वजह से उनकी जान बच पाई है। बर्च बाइ रोमियो लेन नाइटक्लब क्रिस्टीना अपनी दूसरी पर्फॉर्मेंस दे रही थीं कि तभी छत में आग लगती दिखाई दी। ऐसा लगा जैसे कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो। क्रिस्टीना ने बताया, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग...