नई दिल्ली, जून 25 -- एक छोटी कंपनी इनफ्लक्स हेल्थटेक की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है। इनफ्लक्स हेल्थटेक के शेयर बुधवार को 38 पर्सेंट के फायदे के साथ 132.50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर उछाल के साथ 135.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर पहले ही दिन अपने इश्यू प्राइस से 40 पर्सेंट से अधिक के फायदे पर पहुंच गए हैं। IPO में इनफ्लक्स हेल्थटेक के शेयर का दाम 96 रुपये था। इनफ्लक्स हेल्थटेक के शेयर अपने ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के ऊपर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग से ठीक पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 20 रुपये या 20.8 पर्सेंट के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। 201 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPOइनफ्लक्स हेल्थटेक का आईपीओ (Influx Healthtech IPO) टोटल 201.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ...