नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- टेनेको क्लीन एयर के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर 61 गुना से ज्यादा दांव लगा है। टेनेको क्लीन एयर के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शानदार लिस्टिंग का इशारा कर रहा है। टेनेको क्लीन एयर के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 31 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। टेनेको क्लीन एयर के शेयर बुधवार 19 नवंबर 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 520 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयरटेनेको क्लीन एयर के शेयर ग्रे मार्केट में 123 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 397 रुपये है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें...