नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को रिटेल निवेशकों की तरफ से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ को तीन दिन में 108 गुना सब्सक्राइब किया गया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट अभी 56 रुपये का फायदा दिखा रहा है। मौजूदा जीएमपी ने निवेशकों को में उत्साह बढ़ा दिया है।56 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा आईपीओ इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज शनिवार को 56 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मौजूदा जीएमपी 54 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में अर्बन कंपनी का आईपीओ सबसे मजबूत स्थिति में है। यह भी पढ़ें- सेबी के नए नियमों की वजह से Jio के IPO का साइज हो जाएगा आधा!क्या था प्राइस बैंड? अर्बन कंपनी के आ...