नई दिल्ली, मार्च 14 -- होली के साथ ही किचन का लुक, डिजाइन और स्टाइलिश पूरी तरह बदलने का प्लान बना लिया है तो बेझिझक इस पर काम शुरू कर दीजिए। ऐसे में चिमनी से बेहतर शुरुआत और क्या हो सकती है। और चिमनी भी अगर ग्लेन की हो तो फिर कहने ही क्या। टॉप ब्रांड ग्लेन की चिमनी आपकी किचन को मॉर्डन लुक तो देगी ही साथ ही इसकी दमदार सक्शन पावर खाना बनाते वक्त उठने वाले धुएं, गंध और चिकनाई से भी आपको सेफ रखेगी। इस चिमनी का स्लीक डिजाइन आपकी रसोई की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। साथ ही इसमें एडवांस फिल्टर सिस्टम जैसा खास फीचर भी है जो चिकनाई और खाने के कणों को आसानी से पकड़ लेते हैं, जिससे इसकी मेंटेनेंस भी बेहद आसान हो जाती है। इस तरह की तमाम खूबियों वाली चिमनियों की इस बेहतरीन लिस्ट में से आप आसानी से अपनी पसंद की चिमनी चुनकर ऑर्डर कर सकते हैं। किचन मे...