नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Gift according Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत बड़ा रोल होता है। इसके आधार पर हम घर की ऊर्जा को अपने अनुकूल कर सकते हैं। वास्तु के कुछ ऐसे नियम हैं, जिनका पालन करने से हमारी जिंदगी की मुश्किलें कम हो जाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी इस शास्त्र में सिर्फ कमरों की दिशा और घर में रखे हुए सामान का प्लेसमेंट के बारे में ही वर्णन नहीं है। अगर आप किसी को तोहफा देना चाहते हैं तो भी आप शास्त्र की मदद से सही चीज का चुनाव कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं का जिक्र है, जिसे हमें किसी को भी तोहफे के रूप में नहीं देना चाहिए और उनमें से एक है घड़ी।घड़ी देने से होते हैं ये नुकसान शास्त्र के हिसाब से किसी को तोहफे के तौर पर घड़ी देना शुभ नहीं होता है। आम तौर पर लोग बर्थडे, एनिवर्सरी या फिर शादियों...