नई दिल्ली, फरवरी 8 -- Ghonda Assembly Seat Election Result 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक घोंडा विधानसभा क्षेत्र भी है, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित है। यह उत्तर-पूर्वी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है। यह सघन आबादी वाला क्षेत्र है, जो लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी संघर्ष की जमीन रही है। हालांकि, 2015 के बाद से यहां का सियासी परिदृश्य बदल गया है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। आप ने गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक अजय महवार (Ajay Mahwar) पर फिर से दांव लगाया है। कांग्रेस ने भी अपने पुराने उम्मीदवार भीष्म शर्मा (Bhisham Sharma) को मैदान में उतारा है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के...