नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Ghaziabad schools: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण और गिरते एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। गाजियाबाद में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने छात्रों की सेहत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक (गाजियाबाद) के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार, गाजियाबाद के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान कल से हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प) पर शिफ्ट हो जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (गाजियाबाद) के द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 'वर्तमान में हवा की क्वालिटी मे सुधार हुआ है, जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत...