रांची, नवम्बर 14 -- Ghatshila By-election result: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान हुआ। आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। यह सीट तत्कालीन मंत्री और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने भी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हालांकि, अब जबकि आधे से ज्यादा वोट गिने जा चुके हैं तो जेएमएम के सोमेश सोरेन 20 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।4.35PM Ghatshila By-election Result: 17 राउंड के बाद सोमेश की जीत पक्की घाटशिला उपचुनाव की 17 राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है। 17वें राउंड के बाद 89251 वोटों के साथ सोमेश सोरेन आगे चल रहे हैं। बीजेप...