नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- GGSIPU Admission 2025: दिल्ली स्थिति मशहूर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में Dwarka कैंपस में आयोजित की जाएगी। इसमें स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) प्रोग्राम्स के लिए दाखिले होंगे। वे उम्मीदवार, जिन्होंने स्पोर्ट्स कोटा के तहत आवेदन किया था, उन्हें काउंसलिंग शेड्यूल और सीट उपलब्धता की जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइटों ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर देखने को मिल सकती है।काउंसलिंग शेड्यूल और सीटें यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है जिसमें रिपोर्टिंग टाइम और कैटेगरीवार निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न कोर्सों में कितनी सीटे...