नई दिल्ली, मई 13 -- तकनीक की वजह से रिश्ते में परेशानी खड़ी होने का अजीब मामला सामने आया है। चीन में एक लड़की को उसके प्रेमी ने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसका फोन अपने आप होटल के वाई-फाई से कनेक्ट हो गया। दरअसल, युवती का कहना था कि वह इस जगह पर पहले कभी नहीं गई थी। लड़की का सरनेम ली है। मई की छुट्टी के दौरान वह अपने प्रेमी के साथ चोंगकिंग के एक होटल में गई थी, जहां यह घटना हुई। चेक-इन के दौरान ली को मालूम हुआ कि वह अपना फिजिकल आईडी भूल गई थी। इसके बाद उसने अपना डिजिटल पहचान पत्र निकालने की कोशिश की। तभी उसका फोन तुरंत होटल के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट गया। यह भी पढ़ें- उसकी फितरत है मुकर जाने की...पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो शशि थरूर ने कसा तंज यह भी पढ़ें- US ने कयामत की कर ली है तैयारी, $ 21 ट्रिलियन से बनाया खुफिया शहर: पूर्व अधिकारी स...