नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- सुहेल हामिद त्योहारों में खरीदारी के नाम पर भारतीय फिजूलखर्ची में सबसे आगे हैं। इसमें भी जेन-जी दूसरी पीढ़ियों के मुकाबले ज्यादा फिजूलखर्ची करती है। यह पीढ़ी उधार लेकर खरीदारी करने में भी पीछे नहीं हटती। एक अमेरिकी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। अमेरिकी परामर्श कंपनी मैकिन्से की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन-जी अन्य पीढ़ियों के मुकाबले ज्यादा फिजूलखर्ची करती है। ये युवा पैसा नहीं होने पर 'अभी खरीदें-बाद में भुगतान करें' सेवाओं का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। जेन-जी में दूसरी पीढ़ियों के मुकाबले उधार पर खरीदारी करना 13 प्रतिशत अधिक है। सबसे ज्यादा ब्रांड को तरजीह इस पीढ़ी के खरीदार सबसे ज्यादा ब्रांड को तरजीह देते हैं। जेनरेशन जी के 34 फीसदी लोगों ने कपड़ों और 29 प्रतिशत ने सौंदर्य प्रसाधनों पर खर्च किया है। यह उपभोक्ता ई-...