नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Gemstones, Ratna: रत्न शास्त्र में कई रत्नों का उल्लेख किया गया है। सही रत्न धारण करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत की जा सकती है। रत्न सूट कर जाए तो शुभ परिणाम देते हैं। जीवन में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर ही रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। हर एक रत्न को धारण करने की अलग विधि है। किसी भी रत्न को धारण करने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। रत्नों को धारण करने से पहले शुद्धिकरण भी की जाती है। कल मंगलवार का दिन है। मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन रत्न धारण करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार को कौन सा रत्न धारण करना शुभ माना जाता है। यह भी पढ़ें- मंगल का मूंगा रत्न कब, कैसे व किसे पहनना चाहिए? यह भी पढ़ें- मोती कैसे धारण करना चाहिए? जानें मोती रत्न से जुड़...