नई दिल्ली, मार्च 17 -- Gemstones, Ratna: रत्न शास्त्र के अनुसार, सही रत्न धारण करने से करियर व आर्थिक जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। रत्न हमेशा कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही धारण किए जाते हैं। सही तरीके से रत्न धारण करने पर आप सकारात्मक परिणाम पा सकते हैं। रत्न विद्या के मुताबिक, कुछ रत्नों को धारण करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के साथ करियर में तरक्की व सफलता भी हासिल हो सकती है।करियर में तरक्की पाने के लिए धारण करें ये 4 रत्न पन्ना: करियर में तरक्की पाने के लिए आप पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए भी पन्ना धारण करना शुभ माना जाता है। वहीं, इस रत्न को बुधवार के दिन धारण करना चाहिए। यह भी पढ़ें- Gemstones: आर्थिक सफलता पाने के लिए धरण करें ये इनमें से कोई ...