नई दिल्ली, मार्च 3 -- Gemstones: रत्न शास्त्र में कई तरह के रत्नों का वर्णन किया गया है। कुछ रत्नों को धारण करने से आप अपनी फाइनेंशियल सिचूऐशन को पहले से बेहतर बना सकते हैं। किसी भी रत्न को धरण करने से पहले कुंडली में ग्रहों की स्थिति जरूर देखनी चाहिए। जरूरी नही हर रत्न आपको सूट करे। इसलिए एस्ट्रोलॉजर की सलह लेना बेहतर होगा।आर्थिक सफलता पाने के लिए धरण करें ये इनमें से कोई भी 1 रत्न टाइगर रत्न: आर्थिक सफलता पाने के लिए आप टाइगर रत्न धारण कर सकते हैं। यह रत्न पीले और काले रंग की धारियों की तरह दिखता है। इस रत्न की मदद से आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- जीवन में सफलता पाने के लिए धारण करें ये रत्न हीरा: आर्थिक सफलता पाने के लिए आप हीरा रत्न धारण कर सकते हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत ...