नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- रत्नशास्त्र में मोती को सबसे खास और शक्तिशाली रत्न माना गया है। बाकी रत्नों की तरह ही मोती को भी ज्योतिषी की सलाह पर ही धारण करना चाहिए। मोती का सीधा संबंध चंद्रमा से होता है। ऐसे में इसे धारण करते ही मन शांत हो जाता है। जिन लोगों को एकाग्र होने में दिक्कत होती है, उनके लिए मोती किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं ये गुस्से को भी काफी हद तक शांत करता है। मोती पहनते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जोकि कॉमन हैं। अगर आप भी मोती धारण करने वाले हैं तो उन गलतियों को अभी से जान लें ताकि आप ऐसा ना करें। 1. कभी भी खंडित मोती नहीं खरीदना चाहिए। अंगूठी में जड़वाने से पहले मोती को जांच-परख लेना चाहिए नहीं तो इसके परिणाम गलत हो सकते हैं। 2. मोती को चांदी के अलावा कभी भी किसी और धांतू में नहीं पहनना चाहिए। चांदी में मोती जड़वाने ...