नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- Gemstone Tips of Pearl: रत्न शास्त्र की दुनिया में कई ऐसे चमत्कारी रत्न हैं, जिनकी मदद से जिंदगी को आसान बनाया जा सकता है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति का आंकलन करके सही रत्न का चुनाव किया जा सकता है। हर ग्रह के हिसाब से कई रत्न होते हैं जोकि जिंदगी में आने वाली बाधा को कम करते हैं। सही तरीके से पहने गए रत्नों का प्रभाव ज्यादा होता है। बात की जाए मोती की तो इसे पहनने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। नीचे विस्तार से जानें कि मोती किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए और किन लोगों को इससे बचना चाहिए? साथ ही जानिए कि इसे पहनते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी है...मोती पहनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान 1. मान्यता के हिसाब से मोती हमेशा उसी हाथ की कनिष्ठा उंगली में पहनना चाहिए, जिससे ज्यादा काम किया जाता है। साथ ही इसे पंडित...