नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- रत्नशास्त्र के अनुसार ग्रहों के हिसाब से अगर रत्न धारण किए जाए तो जिंदगी काफी हद तक आसान बन जाती है। हर एक रत्न किसी ना किसी ग्रह से संबंध जरूर रखता है। वहीं इन रत्नों की मदद से कुंडली में ग्रहों की कमजोर स्थिति से पड़ने वाला प्रभाव भी कम होते हैं। इन रत्नों की मदद से कमजोर स्थिति वाले ग्रह धीरे-धीरे हमारे फेवर में आने लगते हैं। अगर कोई भी इंसान बिना जांचे परखे कोई भी रत्न धारण कर लेगा तो उसकी जिंदगी उथल-पुथल भी हो सकती है। आपने भी कई दफा देखा होगा कि कुछ लोग शौकिया तौर पर किसी भी रत्न को धारण कर लेते हैं जोकि सही नहीं है। आज बात करेंगे सफेद मोती के बारे में। जानेंगे कि आखिर किन-किन राशि के जातकों को इसे नहीं धारण करना चाहिए?मोती ना पहनें इस राशि के लोग बता दें कि मोती का संबंध सीधे तौर पर चंद्रमा से होता है। रत्नश...