नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- रत्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से रत्नों की दुनिया में मोती का बड़ा महत्व है। तमाम लोग मोती को माले या फिर अंगूठी के रूप में धारण करना पसंद करते हैं। बता दें कि कुंडली के अनुसार ही मोती को धारण करना चाहिए। सौम्या से दिखने वाले मोती को अगर गलत समय और गलत तरीके से पहना जाए तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं। वहीं राशि अनुसार ही इसे पहनना सही माना जाता है। मतलब कि सिर्फ अच्छा लगने की वजह से मोती को धारण नहीं करना चाहिए। वहीं इसे धारण करते वक्त एक मंत्र जरूर पढ़ना चाहिए। इस मंत्र के पढ़ने से ना सिर्फ मोती शुद्ध होता है बल्कि इससे भगवान शिव का आशीर्वाद भी हमें मिलता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...मोती धारण करते हुए पढ़ें ये मंत्र मोती को हमेशा सोमवार के दिन पहनना चाहिए। इसका संबंध चंद्र ग्रह से होता है औ...