नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कुंडली में मौजूदा ग्रह हमारी जिंदगी को खूब प्रभावित करते हैं। समय-समय पर बदलती इन ग्रहों की चाल से हमारे मन पर काफी गहरा असर पड़ता है। अक्सर इनके प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिषी कोई ना कोई रत्न पहनने की सलाह देते हैं। लोग सलाह मानकर इसे धारण तो कर लेते हैं लेकिन कइयों के लिए इन रत्नों को संभालना मुश्किल होता है। तमाम लोग कन्फ्यूज होते हैं कि इसे कब उतारा जाना चाहिए या कब नहीं। या फिर इसकी सफाई कैसे की जाए? नीचे जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब...नहीं उतारनी चाहिए अंगूठी? रत्नशास्त्र के हिसाब किसी भी रत्न वाली अंगूठी को बार-बार नहीं उतारना चाहिए। ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। पुखराज, मोती, नीलम, माणिक्य और हीरा इत्यादि समेत सभी रत्नों पर ये नियम लागू होता है। दरअसल इसके पीछे ज्योतिषीय के साथ-साथ वैज्ञानिक वज...