नई दिल्ली, जून 22 -- Lucky Gemstones: ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग तरह के रत्नों का खूब महत्व है। तमाम ऐसे रत्न हैं जिसे हम कुंडली या राशि के अनुसार पहन लें तो कई बाधाओं को खुद से दूर कर सकते हैं। आज बात करेंगे कुछ ऐसे ही दो खास रत्नों के बारे में जिनको पहनने के कुछ समय बाद से ही जीवन में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। हालांकि ये रत्न हर कोई नहीं पहन सकता है। तो चलिए जानते हैं आखिर रत्न शास्त्र में ऐसे कौन से वो दो रत्न हैं जो जिंदगी की हर समस्या को दूर कर देते हैं। साथ ही धन संबंधी सारी समस्या कोसों दूर चली जाती है।पुखराज पहनने से मिलेगा खूब लाभ पुखराज का सीधा संबंध गुरू ग्रह से है। इस रत्न को जो लोग पहनते हैं उनकी शादी में आने वाली सभी तरह की समस्या दूर होती चली जाती है। वहीं ऐसे लोगों की धन-संपत्ति देखते ही बनती है। पुखराज पीले और सफेद रंग...