नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Yellow Sapphire Gemstone: रत्नशास्त्र की दुनिया में कुछ रत्नों को चमत्कारी बताया गया है और इस लिस्ट में पुखराज शामिल है। पुखराज काफी कीमती और प्रभावशाली रत्नों में से एक है। इसका सीधा-सीधा संबंध गुरु ग्रह यानी जूपिटर से है। ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर ही पुखराज को पहनना चाहिए क्योंकि अगर राशि के अनुसार गलत रत्न पहल लिया जाए इसका परिणाम बहुत खराब होता है। राशि के अनुसार सही दिन और सही मंत्र के साथ अगर पुखराज को धारण किया जाता है तो इससे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का बैलेंस बहुत सही बनता है। गुरु के चलते पुखराज हमारे रिश्ते और करियर को एक नई उड़ान देता है। हालांकि इसे पहनते हुए सही मंत्र का उच्चारण करना चाहिए।पुखराज धारण करते हुए पढ़ें ये मंत्र पुखराज पहनने से पहले इसका शुद्धीकरण करना जरूरी है। इसके लिए पुखराज को गंगाजल,...