नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Yellow Sapphire Wearing Method: रत्नशास्त्र में कई ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है जो लोगों की जिंदगी को आसान बनाते हैं। मोती, पन्ना और पुखराज से लेकर तमाम रत्न ऐसे हैं जिनके कई फायदे होते हैं। आज बात करेंगे पुखराज की जिसे यलो सफायर के भी नाम से जाना जाता है। पुखराज देखने में हल्का सुनहरा और पीला होता है। तो चलिए जानते हैं कि पुखराज पहनते वक्त कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? साथ ही जानिए इसे किस राशि के जातक पहन सकते हैं और किसे इसे पहनने से बचना चाहिए?पुखराज धारण करते हुए पढ़ें ये मंत्र पुखराज को हमेशा गुरुवार के दिन पहनना चाहिए। इसका संबंध गुरु ग्रह से होता है और इस ग्रह का दिन गुरुवार को माना जाता है। जो लोग पुखराज धारण करते हैं, उनके साथ गुरु ग्रह की कृपा होती है। इसे धारण करने से पहले कच्चे दूध में गंगाजल और शहद मिल...