नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- रत्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की मदद से कुंडली में कमजोर पड़े ग्रहों की स्थिति को सुधारा जा सकता है। ग्रहों की कमजोर स्थिति की वजह से ही जिंदगी में कई बार उथल-पुथल मचती है। बहुत से लोग खुद की किस्मत को कोसने लगते हैं। बता दें कि रत्नशास्त्र में हर एक राशि के हिसाब से कुछ रत्नों का जिक्र किया गया है। यानी कि जब राशि और कुंडली को देखकर कोई रत्न पहना जाता है तो इसका फायदा जरूर मिलता है। बात की जाए गुरु ग्रह की तो ये कई मायनों में खास होता है और ऐसे में कुंडली में इसकी स्थिति बेहतर होना जरूरी है। इस ग्रह के कमजोर होने पर पुखराज पहना जाता है। आज जानेंगे कि आखिर लोग इसे पहनते वक्त कौन सी गलतियां कर बैठते हैं? साथ ही जानेंगे इसे पहनने से मिलने वाले फायदों के बारे में...ना करें ये गलतियां पुखराज को कभी भी गलत धातु में नह...