नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- लाइफ में कई सारे उतार-चढ़ाव को हर कोई फेस करता है। कई बार मुश्किलें ज्यादा समय तक टिक जाती हैं और ऐसे में कुछ लोग खुद को कोसने भी लगते हैं। बता दें कि लाइफ में आने वाले ये उतार-चढ़ाव हमारे कर्मों के साथ-साथ कुंडली में ग्रहों की स्थिति की वजह से भी होती है। रत्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी स्थिति में अगर राशि के हिसाब से रत्न धारण किए जाए तो जिंदगी थोड़ी आसान बन जाती है। आज बात करेंगे पन्ना की जिसे एमराल्ड भी कहते हैं। नीचे विस्तार से जानिए कि इस धारण करने से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं? साथ ही जानिए कि ये किन-किन राशियों के लिए सूटेबल है और इसे धारण करने का सही तरीका क्या है?पन्ना पहनने के 5 फायदे पन्ना पहनने से कई लाभ मिलते हैं। जो लोग फोकस होकर कोई काम नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पन्ना काफी फायदेमंद साबित...