नई दिल्ली, अगस्त 28 -- रत्नशास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है, जिन्हें धारण करने से जिंदगी की मुश्किलें थोड़ी कम हो जाती है। हमारी कुंडली में कई ग्रह ऐसे हैं, जिनकी बदली हुई चाल कई बार हमारी जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है। कुछ उपायों को करने से इनके प्रभाव को थोड़ा कम किया जा सकता है। हीरे, मोती, पन्ना और पुखराज के अलावा वैसे से कई तरह के रत्न हैं लेकिन नीलम की खूबियों को सुनकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। नीलम को पहनने से शनिदेव की खूब कृपा बरसती है। हालांकि इस रत्न को हर कोई नहीं पहन सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर नीलम पहनकर किस राशि की किस्मत सबसे ज्यादा चमकती है?इस राशि के लिए परफेक्ट है नीलम रत्न रत्नशास्त्र के हिसाब से कुंभ राशि के लिए नीलम रत्न सबसे पर परफेक्ट होता है। बता दें कि कुंभ राशि राशिचक्र की ग्यारवीं राश...