नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति हमारे बारे में काफी कुछ बता देती है। इन ग्रहों की चाल से समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में हमारी जिंदगी में क्या बदलाव आने वाले हैं। इन ग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ज्योतिष की ओर से कुछ रत्नों को पहनने की सलाह मिलती है। रत्नशास्त्र के अनुसार इन रत्नों को चुनने से लेकर धारण करने तक कई नियम हैं, जो लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। वहीं बातों-बातों में कुछ लोग एक-दूसरे की रत्न वाली अंगूठी को ट्राई करने लगते हैं, ये सुनने में कुछ खास नहीं लगेगा लेकिन इसके परिणाम काफी खराब हो सकते हैं।ना पहनें किसी और की अंगूठी किसी भी रत्न को धारण करने से पहले उसके नियमों को जान लेना चाहिए। इसी के साथ जब एक बार रत्न पहन लिया जाए तो इसे दोबारा उतारना सही नहीं है। अगर कोई सिर्फ ट्राई करने क...