नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- रत्नशास्त्र की दुनिया में कई ऐसे रत्न हैं जोकि हर मुश्किल को काफी हद तक कम करते हैं। हीरे, मोती, मूंगा से लेकर पन्ना समेत कई ऐसे रत्न हैं, जो अपने आप में बेहद ही खास हैं। इन रत्नों की मदद से कुंडली में कमजोर पड़ने वाले ग्रहों की स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। जहां इन्हें धारण करने से कई लाभ मिलते हैं, वहीं इनको लेकर कुछ नियम हैं जिन्हें अपनाना जरूरी होता है। अगर सही नियम के साथ इन रत्नों को धारण किया जाता है तो ये अपना काम सही ढंग से करते हैं। आज बात करेंगे पन्ना की और जानेंगे कि आखिर कितने दिनों में ये एक्टिवेट होता है? साथ ही जानेंगे कि इसे पहनने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।इतने दिनों में असर दिखाता है पन्ना शास्त्र के हिसाब से पन्ना धारण करने के 7 से 10 दिन के अंदर ही इसके सकारात्मक संकेत देखने को मिल जाते ह...