नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- करियर में ग्रोथ हर कोई चाहता है। कई बार ऐसा होता है कि एड़ी चोटी का जोर लगाकर भी सालों से करियर जस का तस रहता है। ऐसे में कई लोगों का मनोबल भी कमजोर पड़ने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कतें आ रही हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। दरअसल रत्नशास्त्र में बताया गया है कि कोई भी ऐसी प्रॉब्लम नहीं है, जिसका हल रत्नों के पास ना हो। रत्नों की मदद से ना सिर्फ मनचाही नौकरी पा सकते हैं बल्कि करियर में तरक्की के रास्ते भी खुलने लगते हैं। नीचे जानते हैं कुछ ऐसे ही रत्नों के बारे में जिन्हें धारण करने से करियर में अच्छी ग्रोथ मिलती है। माणिक्य: रत्नशास्त्र में माणिक्य की गिनती खास रत्नों में की जाती है। माणिक्य का संबंध सूर्य ग्रह से होता है। इस रत्न की मदद से करियर में अच्छी खासी ग्रोथ मिलने की संभावना रहती है...