नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- जिंदगी में उतार-चढ़ाव हर कोई देखता है। वहीं कुछ लोगों की शिकायत होती है कि हमारी तो किस्मत ही खराब है। बता दें कि कई बार बात किस्मत से नहीं बल्कि ग्रहों की स्थिति की वजह से नहीं बनती है। दरअसल कुंडली में कई हाउस होते हैं। इनकी वजह से ही हमारी जिंदगी के कई राज खुलते हैं। इनके हिसाब से अगर कोई ग्रह सही स्थिति में नहीं हुआ है तो वो जिस भी हाउस में होगा, वहां उथल-पुथल मचनी तय है। बता दें कि कुंडली मौजूद इन हाउस के जरिए किसी भी व्यक्ति के करियर, शादी और बच्चों समेत कई चीजों के बारे में गहराई से समझ सकते हैं। वहीं जिंदगी में मची उथल-पुथल को रत्नों की मदद से सही कर सकते हैं। हालांकि इन्हें धारण करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। आज बात करेंगे मोती की। रत्नशास्त्र में मोती की गिनती खास रत्नों में होती है। जानिए आखिर इसे ...