नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भागती-दौड़ती जिंदगी में भी लोग अपने लिए कम ही समय निकाल पाते हैं। हर एक चीज को तयशुदा चीज को समय पर खत्म करने की चाह में कब सुबह से शाम और शाम से रात हो जाती है..पता भी नहीं चलता। इसमें से भी जो समय बचता है इंसान उसमें भी सिर्फ सोचता रहता है। कई बार ये सोच इतनी गहराई तक चली जाती है कि धीरे-धीरे ये मेंटली अफेक्ट करने लगती है। आज लगभग हर इंसान ओवरथिकिंग का शिकार है। अगर आपको भी ऐसी ही ओवरथिकिंग और नेगेटिव सोच ने परेशान कर रखा है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। रत्नशास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से ओवरथिकिंग से काफी हद तक बचा सकता है।ओवरथिकिंग से बचें रत्नशास्त्र के अनुसार कई ऐसे चमत्कारी रत्न हैं जो ओवरथिकिंग को रोकते हैं। मोती, ब्लू लेस अगेट, लैब्राडोराइट और लेपिडोलाइट के जरिए ओवरथिकिंग...