नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- रत्न शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान की मदद से काफी हद तक जिंदगी की मुश्किलों को कम किया जा सकता है। अगर कुंडली में किसी ग्रह को ठीक करना है या शांत करना है तो इसके लिए रत्नों का सहारा लिया जा सकता है। हर एक राशि के हिसाब से कोई ना कोई ऐसा रत्न जरूर है जो उन्हें सूटेबल होता है। बात की जाए मोती की तो इसे पहनने से कई लाभ मिलते हैं। इसे धारण करने से जिंदगी से कई तरह की बाधाएं खत्म होने लगती है। कई लोग मोती पहनना पसंद करते हैं लेकिन इसे राशि के हिसाब से ही पहनना सही रहता है। आज बात करेंगे कि मोती किन-किन राशियों को पहनना चाहिए? साथ ही जानेंगे कि किन लोगों को इसे गलती से भी नहीं पहनना चाहिए?ये लोग पहन सकते हैं मोती मोती की मदद से मन शांत रहता है। क्रिएटिव सोच बढ़ने के साथ-साथ इससे नेगेटिव सोच भी दूर होती है। मोती हर किसी को...