नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- हर व्यक्ति ने अपने जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखे हैं। हर वक्त जिंदगी में अच्छी चीजें हो ऐसा मुमकिन नहीं है। ऐसा कुंडली में ग्रहों के प्रभाव की वजह से ज्यादा होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजों का समाधान भी बताया गया है। ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए रत्नों का सहारा लिया जाता है। हालांकि ये रत्न अगर राशि अनुसार सही समय पर और सही उंगली में पहने जाएं तभी फलदायी होते हैं। आज बात करेंगे नीलम की। नीलम एक ऐसे रत्न है जो धीरे-धीरे जिंदगी की सारी दिक्कतों को खत्म कर देता है। राशिचक्र की कुल 4 राशियां ऐसी हैं जोकि नीलम पहन सकती हैं।इन 4 राशियों के लिए परफेक्ट है नीलम रत्नशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कुल 4 राशियों के लिए नीलम परफेक्ट होता है। पहली राशि है वृषभ। इस राशि का संबंधन शुक्र और शनि ग्रह से सबसे ज...