नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- न्यूमेरेलॉजी यानी कि रत्नशास्त्र में कई रत्नों के बारे में बताया गया है। जब किसी की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर स्थिति में होता है तो कई बार काम रूकने लगते हैं। तमाम मेहनत के बाद भी काम नहीं बनते हैं। अगर बनते भी हैं तो कई बार बीच में ही रुक जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सारा टैलेंट होने के बाद भी और काम में सौ प्रतिशत देने के बाद भी बात नहीं बनती है। ऐसा अक्सर कम्यूनिकेशन स्किल्स कमजोर होने की वजह से भी होता है। कहा जाता है कि आधे से ज्यादा दिक्कत कम्यूनिकेट करके ही खत्म हो जाती हैं। सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को भी स्मूदली रन करने के लिए अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल का होना जरूरी है।पन्ना पहनने के फायदे रत्नशास्त्र में कम्यूनिकेशन स्किल्स को प्रभावित करने वाले एक रत्न का जिक्र किया गया है। शास्त्र के ह...