नई दिल्ली, जनवरी 15 -- सॉफ्टवेयर कंपनी Google ने अपने AI चैटबॉट Gemini के लिए Personalised Intelligence नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद Gemini यूजर्स की परमिशन से उनके Google ऐप्स जैसे Gmail, Google Photos, YouTube और Search से जानकारी लेकर ज्यादा सटीक और पर्सनल जवाब दे सकेगा। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद AI को ज्यादा मददगार और यूजर के लिए आसान बनाना है। Personalised Intelligence के साथ Gemini आपके जुड़े ऐप्स में मौजूद डाटा को देखकर सवालों के जवाब देता है। उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी कार का लाइसेंस प्लेट नंबर, टायर साइज या किसी पुरानी बुकिंग की जानकारी चाहिए, तो Gemini आपकी ईमेल या फोटो स्कैन कर तुरंत जवाब दे सकता है। इससे जरूरी जानकारी ढूंढने में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। यह भी पढ़ें- iPhone 15 से iPhone 17 Pro Max ...