नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। जुलाई से सितंबर की इस तिमाही में इकोनॉमी का ग्रोथ अनुमान से बेहतर 8.2% पर पहुंच गया। इस आंकड़े से पीएम नरेंद्र मोदी भी गदगद हैं। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार की नीतियों के सुधारों को प्रतिबिंबित करते हैं। इस बीच, मुख्य आर्थिक सलाहकार यानी सीईए वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत या इससे अधिक रहने की पूरी उम्मीद है। बता दें कि इस साल पेश आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में जीडीपी 6.3 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि आर्थिक समीक्षा के अनुमान पीछे छूट सकते हैं। दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद नागेश्वरन ने कहा कि मौजूदा वृद्धि दर क...