नई दिल्ली, अगस्त 29 -- GDP Q1 2025-26: भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ वार के बीच अच्छी खबर आई है। आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान जीडीपी 7.8 प्रतिशत रही है। जोकि अनुमान से अधिक रही है। यह आंकड़े NSO की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए हैं। एक्सपर्ट्स रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान 6.5 प्रतिशत के आस-पास जीडीपी के रहने की उम्मीद जता रहे थे। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था ने चौंका दिया है। बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में जीडीपी 15 महीने के न्यूनतम स्तर पर लुढ़कते हुए 6.7 प्रतिशत पहुंच गई थी। एनएसओ के डाटा के अनुसार, "वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत थी। नॉमिनल जीडीपी पहली तिमाही में 8.8 प्रतिशत रहा है।" यह भी पढ़ें- बॉर्ड...