गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 5 -- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) राजनगर एक्सटेंशन और मोदीनगर का जोनल प्लान सबसे पहले तैयार करेगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण सर्वे के जरिये इन क्षेत्रों को चिह्नित कर नियोजित करेगा, ताकि इन्हें विकसित किया जा सके। गाजियाबाद महायोजना 2031 तैयार हो रही है। पिछले दिनों शासन ने उसे संशोधित करने के लिए भेजा है। जीडीए क्षेत्र को वर्तमान में आठ जोन में बांटा हुआ है, जबकि नए मास्टर प्लान में इस क्षेत्र को 15 जोन में विभाजित किया जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण मास्टर प्लान 2031 लागू करने के बाद जोनल प्लान भी तैयार करेगा। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि जोन प्लान तैयार करने के लिए शासन ने सहमति दी है। अब इस पर काम होगा। इसको लेकर राजनगर एक्सटेंशन और मोदीनगर में सबसे पहले जोनल प्लान तैयार करने की योजना है। प्राध...