लखनऊ, फरवरी 12 -- यूपी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0 के जरिए नया इतिहास रचने जा रही है। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 से 21 फरवरी के बीच आयोजित होने जा रहे जीबीसी-4 के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने जा रहा है। यह जानकारी औद्योगिक विकास विभाग ने सोमवार को दी। साल 2023 में 10 से 12 फरवरी के मध्य आयोजित हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए जो 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, उनमें से 10 लाख करोड़ रुपये की 14000 से अधिक परियोजनाओं को लागू किया जाएगा। इससे 33.50 लाख नौकरियों का रोजगार सृजन होगा। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की ओर बढ़ रही योगी सरकार ने जीबीसी के विधिवत आयोजन की विस्तृत कार्ययोजना की रूपरेखा तय कर ली है।  कार्ययोजना के अनुसार, 19 फरवरी को पीएम नरेंद्र म...