मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- Gayghat Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा सीट की काउंटिंग में जदयू की कोमल सिंह राजद के निरंजन राय चुनाव जीत गई हैं। वह लोजपा आर सांसद वीणा देवी और जदयू एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह की बेटी हैं। उन्होंने मौजूदा विधायक राजद के निरंजन राय को 23417 मतों के अंतर से हराया। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बीजेपी से नाराज और जदयू से चुनाव लड़ चुके अशोक सिंह को लड़ाया था। 6 नवम्बर को पहले चरण में गायघाट में मतदान हुआ। कुल 69.29 प्रतिशत वोटिंग हुई। 19: 59 PM- Gayghat Chunav Result Live: मुजफ्फरपुर के गायघाट में जदयू उम्मीदवार कोमल सिंह चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने राजद के निरंजन राय को 23417 मतों के अंतर से हराया। कोमल को 108104 वोट मिले तो निरंजन राय को 84687 लोगों का समर्थ...