गया, नवम्बर 14 -- Gaya Town Assembly Seat Result 2025: गया (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना में गया टाउन सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रेम कुमार ने अपनी सीट बरकरार रखते हुए निर्णायक जीत हासिल कर ली है। चुनाव आयोग के अनुसार, प्रेम कुमार को 90,529 वोट मिले, जबकि महागठबंधन की कांग्रेस के उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को 64,143 वोट प्राप्त हुए। इस तरह प्रेम कुमार ने 26,386 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। यह सीट गया जिले के केंद्र में स्थित शहरी क्षेत्र है, जहां सामान्य वोटरों के साथ-साथ पिछड़ी जातियों का प्रभाव प्रमुख है। कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें जन सुराज पार्टी के धीरेंद्र अग्रवाल, बसपा के रामेश्वर पासवान, आम आदमी पार्टी के अनिल कुमार और अन्य स्वतंत्र प्रत्याशी शामिल थे, लेकिन मुख्य मुकाबला BJP और कां...