नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Gaya District Seats Overall Result: बिहार के महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में शामिल गया जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है। हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। 2020 के चुनाव में गया की 10 सीटों में से 5 सीटें एनडीए ने तो 5 सीटें महागठबंधन ने जीती थीं। NDA ने इन सीटों पर कब्जा जमाया था- गया टाउन, वजीरगंज, टिकारी, इमामगंज और बाराचट्टी। वहीं महागठबंधन ने इन सीटों पर जीत दर्ज की थी-बोधगया, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी और गुरुआ। इस बार इन सभी सीटों पर पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। सुबह 9:14 बजे: बोधगया से लोजपा के श्यामदेव पासवान आगेगया टाउन विधानसभा सीट 2020 में बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार ने कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ...