नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Gaya District Seats Overall Result: बिहार के महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में शामिल गया जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों में से आठ पर एनडीए का दबदबा देखने को मिला है। गया टाउन पर बीजेपी, बेलागंज से जेडीयू को जीत मिली है। वहीं बोधगया से राजद उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। छह सीटों पर एनडीए निर्यायक बढ़त की ओर है। जबकि महागठबंधन उम्मीदवार ने एक सीट बोधगया जीत जी है। टेकारी सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।यहां देखें गया की विधानसभा सीटों के अपडेट- Gaya District Result LIVE 17:25 PM: गुरुआ विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद, राजद के विनय कुमार से आगे चल रहे हैं। Gaya District Result LIVE 17:15 PM: शेरघाटी विधानसभा सीट पर एलजेपीआर उम्मीदवार उदय कुमार सिंह, राजद के प्रमोद कुमार वर्मा से आगे चल ...