नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Gaya District Seats Overall Result: बिहार के महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में शामिल गया जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। बिहार विधानसभा-2025 में गया की 10 सीटों में आठ पर एनडीए का कब्जा हो गया है जबकि दो सीटें महागठबंधन के खाते में गई हैं। एनडीए को मिली सीटों में तीन भाजपा, तीन हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), एक जेडीयू और एक एलजेपी को मिली है। 2020 के चुनाव में गया की 10 सीटों में से 5 सीटें एनडीए ने तो 5 सीटें महागठबंधन ने जीती थीं। NDA ने इन सीटों पर कब्जा जमाया था- गया टाउन, वजीरगंज, टिकारी, इमामगंज और बाराचट्टी। वहीं महागठबंधन ने इन सीटों पर जीत दर्ज की थी-बोधगया, शेरघाटी, बेलागंज, अतरी और गुरुआ। इस बार इन सभी सीटों पर पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला...