नई दिल्ली, जनवरी 31 -- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 1 फरवरी से शुरू होगा। यह एग्जाम 2,15, 16 2025 तक जारी रहेगा। इस साल आईआईटी रुड़की एग्जाम आयोजित कराएगा। एग्जाम दो शिफ्टों में सुबह (9:30 am to 12:30 pm) और दोपहर को (2:30 pm to 5:30 pm) तक आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट GOAPS पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम डे गाइडलान्स रीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं जी जाएगी। इसके साथ वैलिड आईडी प्रूफ, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटरआईडी आदि में कोई एक ला सकते हैं। एग्जाम देशभर के परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। क्य...