नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- GATE 2026 exam dates : आईआईटी गुवाहाटी ने गेट (GATE) 2026 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला और मानविकी में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा अगले साल फरवरी में चार दिनों तक चलेगी। परीक्षाएं 7 फरवरी से 15 फरवरी, 2026 तक दो दो शिफ्टों में होंगी- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होंगी। रिजल्ट 19 मार्च, 2026 को जारी होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकर...