नई दिल्ली, अगस्त 22 -- GATE Two Paper Combination List : गेट 2026 परीक्षा में आप किन दो पेपर को चुन सकते हैं, इसके लिए आईआईटी गुवाहाटी ने टू-पेपर कॉम्बिनेशन लिस्ट जारी कर दी है। गेट 2026 के अभ्यर्थी gate2026.iitg.ac.in पर जाकर यह लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसमें दिए गए विषयों को प्रेफरेंस में सेकेंड पेपर के तौर पर चुन सकते हैं। जो भी उम्मीदवार दो प्रेपर्स ऑप्शन के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें प्राइमरी और सेकेंडरी पेपर्स दोनों चुनना होगा। गेट 2026 के दो पेपरों में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपना प्राइमरी और दूसरा टेस्ट पेपर केवल नई कॉम्बिनेशन लिस्ट के हिसाब से चुनना होगा। इसके अलावा दूसरे पेपर का परीक्षा केंद्र पहले पेपर वाले शहर में ही हो सकता है। आईआईटी गुवाहाटी किसी भी कॉम्बिनेशन लिस्ट को हटा सकता है और उम्मीदवारों की ओर से दूसरे पेपर ...