नई दिल्ली, अगस्त 5 -- GATE 2026 Notification: इंजीनियरिंग डिग्री में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए 2025 में ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) का आयोजन आईआईटी गुहावटी कराएगा। आईआईटी गुहावटी ने GATE 2026 परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस नई वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जारी कर दिया है। गेट की परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से होती है। गेट की परीक्षा शिक्षा मंत्रालय के ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और आईआईटी द्वारा मिलकर करायी जाती है।गेट 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें- 1. GATE 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू- 25 अगस्त 2025 2. GATE 2026 के लिए आवेदन की लास्ट डेट- 25 सितंबर 2025 3. एक्सटेंडेड आवेदन विंडो की लास्ट डेट- 6 अक्टूबर 2025 4. परीक्षा की तिथि- 7 फरवरी, 8 फरवरी, 14 फरवरी और 15 फरवरी, 2026आवेदन शुल...