नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Ganpati Visarjan : हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी और गणपति विसर्जन के रूप में मनाया जाता है। इस साल यह तिथि आज यानी 6 सितंबर को है। भगवान विष्णु की पूजा कर भक्त अनंत अपने बांह पर बांधेंगे। वहीं, भगवान गणेश की दस दिवसीय गणेशोत्सव, गणपति विसर्जन के साथ पूरा होता है। भक्त गणपति बप्पा के जयकारे के साथ घरों व पंडालों में बैठी उनकी प्रतिमाओं को विसर्जित करते हैं। इस दिन भक्त अपने दाहिने हाथ में 14 गांठों वाला 'अनंत सूत्र' धारण करते हैं। आज रवि योग सुबह 6:02 बजे से रात 10:55 बजे तक रहेगा। सुकर्मा योग दोपहर 11:52 बजे के बाद बनेगा।गणेश विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त प्रातः मुहूर्त (शुभ) - 07:36 ए एम से 09:10 ए एम अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 12:19 पी एम से 05:02 पी एम सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - 06:37...